मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर लगभग 80 लाख लोगों की स्नान करने की संभावना

तीर्थराज प्रयाग का प्रमुख द्वितीय स्नान पर्व मकर संक्रांति का है जिसमें लगभग 80 लाख लोगों के स्नान करने की संभावना है। सायंकाल तक लाखों श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों का जनसैलाब संगम की पवित्र रेती पर उमड़ पड़ा है।



दूर-दूर तक बिखरे हुए शिविरों के लघु भारत में एक अद्भुत दृश्य उपस्थित हो गया है लगभग ढाई हजार बीघे में बसे हुए इस माघ मेले में श्रद्धालु भक्तों का समूह अद्भुत दृश्य उपस्थित करने लगा है इस बार 12 घाटों का निर्माण कराया गया है जो लगभग 8 किलोमीटर में फैले हुए हैं।